अडानी का IT इंजीनियर निकला चोर अडानी इलेक्ट्रिसिटी दफ़्तर से चुराए 10 लैपटॉप
MHB पुलिस ने आरोपी इंजिनियर को लेपटॉप के साथ किया गिरफ्तार

मुंबई बोरीवली पक्षिम MHB पुलिस स्टेशन ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी में काम करने वाले एक IT इंजिनियर को 10 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है इंजिनियर अडानी दफ़्तर से लैपटॉप चुराकर सस्ते दामों में बेंचने की तैयारी में था MHB पुलिस ने महज कुछ ही घंटो मे आरोपी इंजिनियर को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के घर से 10 लैपटॉप भी जब्त कर लिया है जिसकी कीमत है करीब साढ़े 6 लाख रूपये…
MHB पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक दादासाहेब सिद्धे के अनुसार आरोपी IT इंजिनियर विवेक मेहुल साहनी काफ़ी लंबे समय से बोरीवली अडानी इलेक्ट्रिसिटी में बतौर IT इंजिनियर काम कर रहा था पिछले कुछ महीने पहले उसका कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद अडानी कंपनी ने उसे निकाल दिया था जिसका बदला लेने के लिये IT इंजिनियर ने करीब देढ महीने के बाद अडानी इलेक्ट्रिसिटी दफ़्तर गया और अपना आई कार्ड दिखाकर अंदर दाखिल हुआ और फिर कम्पनी के दफ़तर में रखे 7 लैपटॉप अपने बैग में भरकर वहां से निकल गया अडानी कंपनी के लोगों ने जब दफ़तर से लैपटॉप गायब देखा तो इसकी शिकायत MHB पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने CCTV की जाँच के आधार पर आरोपी को नालासोपरा से गिरफ्तार कर उनके घर की तलाशी ली तो घर से चोरी के 10 लैपटॉप जब्त कर लिया है जिसकी कुछ कीमत करीब साढ़े 6 लाख रूपये बताई जा रही है MHB पुलिस अब आगे की जाँच में जुटी है की IT इंजिनियर ने अडानी दफ्तर से चोरी करने के पीछे का क्या इरादा था