चेम्बूर बिल्डर पर गोली बारी करने वाले दो आरोपी अलग अलग जगह से गिरफ्तार
अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 19 अप्रैल तक पोलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया

शाहिद शौकत
मुम्बई, बुधवार को चेम्बूर डायमंड गार्डन के के पास 50 वर्षीय बिल्डर हुए गोली बारी करने वाले दोनों आरोपियों को जोन 6 की टीम ने दो अलग अलग जगह से गिरफ्तार करने में सफलता हसील की बताते ते चले के बुधवार की रात बिल्डर सदरुद्दीन खान (50)उर्फ़ सदरू सेठ जो के बेलापुर में रहते है और वह अपने घर की ओर जारहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी
चेम्बूर डायमंड गार्डन के पास पौंची तभी तो बाइक सवार आये और खान पर गोली बारी की जिस के कारण घायल सदरू सेठ को पास के जैन हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया ये खबर से मुम्बई शहर में सनसनी फ़ैल गई थी वही इस घटना की FIR चेम्बूर पोलिस ठाणे में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए DCP जोन 6 स्कॉर्ट टीम व मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीमों ने अपनी जांच शुरू की और इलाके में लगे CCTV फोटेज और इनफार्मेशन की मदद से मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग मामले के एक आरोपी फ़िरोज़ बदरुद्दीन खान (54)जो के सांताक्रूज़ का रहने वाला है इसे मीरा रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हसील की वही इसी मामले में dcp जोन 6 के स्कॉर्ट ने दूसरे आरोपी अफसर खान (20) को धारावी इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हसील की वही पोलिस गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में हाजीर किये वही अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 19 अप्रैल तक पोलिस कस्टदी में रखने आदेश दिया वही पोलिस गिरफ्तार आरोपियों से आगे की जांच में जुटी है