मानखुर्द पोलिस एक ऑटो रिक्शा ढूंढने गए तीन बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

मुम्बई,मानखुर्द पोलिस को शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मिली के उसका ऑटो चोरी होगई है वही पोलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत पर सी आर क्रमांक 52/2025 कलम 303(2) B. N. S दर्ज कऱ ऑटो रिक्शा की तलाश शुरू वही पोलिस को तांत्रिक, व सूत्रों से जानकारी मिली के एक ऑटो रिक्षा अज्ञात शिवाजी नगर के लौटस मे पार्क की हुई है पोलिस जब वहा पौंची तो ऑटो रिक्शा मिला और उस में एक मोबाईल भी मिला पोलिस ने जब ऑटो रिक्शा यहां कैसी पार्क की हुई है तो पता चला के ऑटो चलाने वाला व्यक्ति ने एक व्यक्ति को ठोक दिया और ऑटो चलाने वाला ऑटो छोड़ कर भाग गया वही जिसे ठोका था उस व्यक्ति ने वह ऑटो को वहाँ पार्क की थी ऑटो में मिले मोबाइल के सिम क्रमांक की जांच की तो पता चला एक महिले के नाम की है पुलिस ने आगे की जांच की तो पता चला उसका पति करीम क़ासिम काज़ी (32) ही वह ऑटो रिक्शा चोरी किया था पुलिस ने जब से करीम से सख़्ती से जांच की तो उसके पास से दो और ऑटो रिक्शा बरामद हुई तीनो ऑटो रिक्शा की कीमता 1 लाख 90 हज़ार बताई जारही है
1)ऑटो रिक्शा क्रमांक MH-03,4858 जिसकी कीमत 90 हज़ार मानखुर्द पोलिस ठाणे Cr क्रमांक 52/2025
2)MH-03 DC, 4470 कीमत 20 हज़ार ट्रॉम्बे पोलिस ठाणे CR क्रमांक 74/2025
3)MH-03 DC,6604 कीमत 80 हज़ार मानखुर्द पोलिस ठाणे cr क्रमांक 98/2025
इस पुरे मामले की जांच टीम API दीपक दळवी, पो ह सोनावने,पो ह दरेकर पो ह शिंदे, पो शि शिंदे, पो शि काटकर और इस टीम की तांत्रिक मदत पो ह राणे (परिमण्डल 6) ने