रेलवे में रील बनाना पड़ा मंहगा
रेलवे परिसर में रील बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले दो युवकों को रेल परिसर में वीडियो बनाना भारी पड़ गया है ।

हैरी शेख
नालासोपारा आर पी एफ निरीक्षक लोकेश यादव के अनुसार 19 जनवरी को किसी बाहरी व्यक्ति ने नालासोपारा स्टेशन पर डांस करते गाना गाते तथा स्टंट कर लाइन क्रास करने का एक विडियो बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था । इस विडियो को देखकर आर पी एफ हरकत में आई ।और वीडियो बनाने वाले पर रेलवे अधिनियम धारा 147 तथा 145 बी के तहत अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया ।। आर पी एफ द्वारा मामले के छानबीन की भनक लगते ही रील बनाने वाले दोनों अभियुक्त भूमिगत हो गए । आर पी एफ ने अपने सूत्रों का जाल बिछाया । 24 फरवरी को उन दोनों को नालासोपारा आर पी एफ थाने बुलाया गया । नालासोपारा पूर्व संतोष भवन के पास एक चाल में रहने वाले अजय कुमार यादव तथा वहीं के दूर्गा माता मंदिर के पास रहने वाले बृजेश यादव को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू किया । दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और रील बना कर माफ़ी मांगी तथा भविष्य में ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया । दोनों अभियुक्तों को रेलवे की वसयी कोर्ट में पेश किया गया जहां उन दोनों पर एक एक हज़ार का जुर्माना लगाया गया ।