नाबालिग बेटे ने चुराया अपनी माँ के गहने पोलिस ने किया गिरफ्तार
मुम्बई मानखुर्द पोलिस ठाणे के हद शिव शक्ति चाळ जनकल्याण सोसायटी जबळ सोनापुर में अपने ही घर के कबात से चुराया माँ के 6 तोले से ज्यादा के गहने हुआ गिरफ्तार

मुम्बई मानखुर्द पोलिस ठाणे के हद शिव शक्ति चाळ जनकल्याण सोसायटी जबळ सोनापुर में अपने ही घर के कबात से चुराया माँ के 6 तोले से ज्यादा के गहने हुआ गिरफ्तार
चोरी हुआ मालमत्ता
1)10 ग्राम चैन
2) 12 ग्राम मोहन माळ
3) 10 ग्राम मोहन माळ
4) 20 ग्राम मंगलसूत्र
5)10 ग्राम निकलेस
टोटल 62 ग्राम सोने के गहने अंदाज़े कीमत 180000 रुपये
माँ ने जब अपना कबात में अपने गहने नहीं पाए तो माँ ने मानखुर्द पोलिस ठाणे पौंची और अपने गहने चोरी होने को शिकायत की वही पोलिस ने शिकायतकर्ता रेश्मा संजय हज़ारे (36) माँ की शिकायत पर CR क्रमांक 129/2025 कलम 305(A), 3(5) के तहत मामला दर्ज कार जांच शुरू करते हुए और गुप्त सुचना के आधार पर शिकायतकर्ता के बेटे ने ही 62 तोला के गहने जी कीमत 180000 रुपये बताई जारी है अपने दो मित्र के साथ चोरी किये है पोलिस ने नाबालिग बेटे को गिरफ्तार करके आगे की जांच में जुटी है