करोड़ों के धोकाधड़ी करने वाले इम्तियाज़ पटनी और हनीफ के ज़मानत याचिका अदालत ने की ख़ारिज
इन पर NRI ने लगये गंभीर आरोप मामला दर्ज इंतिसापेतिक जमानत ना मंज़ूर

मुम्बई पायधूनी इलाके में रहने वाले इम्तियाज़ पटनी और हनीफ नालकंडे को आज मुम्बई सेशन कोर्ट से लगा बड़ा झटका NRI से करोड़ो रूपये की धोकाधड़ी के गंभीर मामले में फसे इन दोनों आरोपियों को जमानत याचिका कोर्ट ने की ख़ारिज सूत्रों के अनुसार अदालत ने अपने फैसले में स्पस्ट रूप से कहा की ये मामला बहुत ही गंभीर है और आरोपियों को फील हाल जमानत नहीं दी जय सकती अदालत ने कहा के प्रथम दृस्टि में उपलध सबूत ये दर्शाते है के इम्तियाज़ पटनी और हनीफ ने एक NRI को धोकाधड़ी देकर एक मोटी रकम गबन की है क्या है पूरा मामला सूत्रों के अनुसार इम्तियाज़ पटनी और हनीफ नालखंडे पर अरोप है के उनहुने एक NRI से करोड़ो रूपये की धोकाधड़ी की शिकायतकर्ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके बाद जांच शुरू हुई पोलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाये और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया अदालत ने क्यू ख़ारिज की जमानत याचिका आज हुई सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने अदालत में मजबूत सबूत पेश किये अदालत ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए कहा के इस स्तर पर आरोपियों को जमानत देना उचित नहीं होगा क्यू की इस से जांच पर्वभित हो सकती है और आरोपी फरार हो सकते है पुलिस सूत्री के अनुसार दोनों आरोपी फरार है इनकी तलश के लिए एक टीम बनाई गई है