गोवंडी मे मजलिस को मिली मजबूती कमर खान बने युवा जिला अध्यक्ष

गोवंडी मे मजलिस को मिली मजबूती कमर खान बने युवा जिला अध्यक्ष
गोवंडी मे बीते विधानसभा चुनाव मे मजलिस ने गोवंडी की जनता का दिल जीत कर वोट हासिल किया था जिसमे मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा मे 40 हजार से जयादा वोट AIMIM के प्रत्याशी को समाजवादी पार्टी के सामने हासिल हुए थे आपको बता दें मानखुर्द शिवाजी नगर इलाके मे चुनावी मैदान मे आजमी की टक्कर मालिक से मानी जारही थी वहीं गोवंडी की जनता ने खेला करदिया और दिल खोल कर मजलिस को वोट किया
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा मे बतोर मजलिस के सिपाही कमर खान खूब मेहनत की थी और मजलिस के लिए घर घर जाकर लोगो से वोट की अपील भी की थी आपको बता दें कमर खान युवा के साथ साथ एक अच्छे वकील भी हैं जिनकी अभी पढाई चल रही है और हमेशा से मजलूम कमजोरों की आवाज बनकर खड़े रहते है
मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा मे कमर खान की मेहनत और चुनाव मे अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मजलिस ने कमर खान को गोवंडी मे मजलिस को मिली मजबूती कमर खान युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसे बाद पुरे मजलिस के कार्यकर्ताओं मे एक नई ऊर्जा देखने को मिल रही