
राजस्थान
जिम में 270 किलो की रॉड गिरने से टूटी गर्दन, नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पावरलिफ्टर की मौत
राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसे में जूनियर नेशनल गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला पावरलिफ्टर यष्टिका आचार्य (17) की मौत हो गई.
प्रैक्टिस करते हुए नेशनल वेटलिफ्टर यष्टिका आचार्य की मौत हो गई
राजस्थान के बीकानेर में एक खौफनाक हादसा हुआ. जिम में पावरलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करते समय नेशनल खिलाड़ी यष्टिका आचार्य की दर्दनाक मौत हो गई. यष्टिका ने गर्दन पर 270 किलो का वजन उठाया था. इस दौरान अचानक हाथ स्लिप होने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वजन उनकी गर्दन पर गिर गया. वजन गिरने से उनकी गर्दन टूट गई. हादसे के बाद यष्टिका को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.