हत्तिया का आरोपियों को पोलिस ने 12 घंटों में किया गिरफ्तार
मूर्तक और आरोपी पडोसी है मामलूली बात पर हुआ क़तल

शाहिद शौकत
मुम्बई, आर सी एफ पोलिस ठाणे के हदूद में उस वक़्त सासानी का माहौल क़ायम होगया जब एक मामूली से बात पर एक व्यक्ति का क़तल आरोपी को पोलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपियों को पोलिस ने अदालत में पेश किया वही अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को पोलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया फील हाल पोलिस आगे के जांच में जुटी है
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता और आरोपी एक ही इलाके में रहते है और एक दूसरे को जानते भी शिकायतकर्ता का मूर्तक भाई जिस का नाम विग्नेश नारायण चांदले (22) काम के लिए बाहर गया था शिकायतकर्ता और उसका मूर्तक भाई सद्गुरु होटल के पास आये और अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और शिकायतकर्ता और गिरफ्तार आरोपी के बिच मारी माता मंदिर चेबूर में हुई मामूली लड़ाई से नाराज़ आरोपी और मोरे और अंबारे शिकायतकर्ता और मूर्तक भाई को गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी भी दे दी मोरे ने अपने पास रखे रखे तेज़ धारधार चाकू से विग्नेश के छाती पर वार किया और खून में लेटपट छोड़ कऱ फरार होगये वही वही घायल को हॉस्पिटल लेजाया गया जहां डॉक्टर ने एडमिट से पहले ही विग्नेश को मूर्त घोषित कर दिया वही इस मामले की जानकारी आर सी एफ पोलिस को दी वही पुलिस ने लाश को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मूर्तक के भाई की शिकायत पर सी आर क्रमांक 141/25 कलम 103(1)352,351(2)341.3(5) BNS सह कलम 4,25 के तहत मामला दर्ज कार dcp जोन 6 नौनाथ ढलवे मार्गदर्शन पर एक टीम बनाई गई जिस में PSI मिलिंद खैरनार, स, फो, घरत, पो ह शिंदे, खैरे, धुमाल इंगले, जिस में तिलक नगर पोलिस ठाणे के अधकारी व मानखुर्द पोलिस ठाणे के भी अधिकारी शामिल थे और 12 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद पोलिस ने (1) ओमकार सुनील मोरे (22) (2)सुमित कमलेश अंभारे (22) इन पर पहले से मामले दर्ज है वही पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों से आगे की जांच में जुटी है