लाइफस्टाइलहोम

मात्र 4 टमाटर से बनेंगे 100 पापड़, शशिकला चौरसिया ने बताया अनोखा तरीका, कहा-पहले कभी नहीं देखा होगा

क्या आपने कभी टमाटर के पापड़ खाएं हैं, अगर नहीं तो यह देख आपके लिए ही है। दरअसल कंटेंट क्रिएटर शशिकला चौरसिया ने टमाटर के पापड़ बनाने का आसान तरीका बताया है। अब मंडी में टमाटर की आवक बढ़ने पर भाव गिर रहा है तो आप इन्हें बनाकर भी ट्राई कर सकती हैं।

भोजन की थाली में रखा हुआ पापड़ स्वाद बढ़ाने के साथ ही थाली की शोभा को भी बढ़ा देता है। अब पापड़ की भी अलग-अलग कई वैरायटी होती है। जैसे, मूंग दाल का पापड़, चावल का पापड़, साबूदाना पापड़ आदि। इस लिस्ट में क्या आपने कभी टमाटर के पापड़ के बारे में सुना और खाया है क्या। अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर ‘अम्मा की थाली’ नाम से मशहूर शशिकला चौरसिया की ट्रिक जान लीजिए।

खास बात है कि शशिकला चौरसिया ने मात्र 4 टमाटर से 100 पापड़ बनाने का तरीका शेयर किया है। अब हो, सकता है आपको उनके इस दावे पर यकीन ना हो। लेकिन सर्दी के मौसम में जब टमाटर सस्ते मिलने लगे हैं तब आप टमाटर के पापड़ बनाकर ट्राई जरूर कर सकते हैं। क्या आपको स्वाद इतना पसंद आ जाए कि स्टोर करने के लिए बहुत सारे पापड़ बनाकर रख लें।

सबसे पहले बेटर करें तैयार

4 टमाटर को मनपसंद साइज में काटने के बाद मिक्सर में पीस लीजिए। अब इन्हें छलनी की मदद से छानकर छिलकों को अलग कर दीजिए। इसके बाद एक कटोरी साबूदाना लेकर इसे भी मिक्सी में बारीक पीस लीजिए। अब एक बर्तन में पानी डालकर उसमें टमाटर और पिसा हुआ साबूदाना डालें। स्वादनुसार नमक और लाल मिर्च भी डालें। और, गैस पर अच्छी तरह से पकने दें, इस बीच आप जीरा, हरे धनिया की कटी हुई पत्तियां भी मिला दें।

shashikala chaurasia share unique trick of making 100 tamatar ke papad from 4 tomatoes

भोजन की थाली में रखा हुआ पापड़ स्वाद बढ़ाने के साथ ही थाली की शोभा को भी बढ़ा देता है। अब पापड़ की भी अलग-अलग कई वैरायटी होती है। जैसे, मूंग दाल का पापड़, चावल का पापड़, साबूदाना पापड़ आदि। इस लिस्ट में क्या आपने कभी टमाटर के पापड़ के बारे में सुना और खाया है क्या। अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर ‘अम्मा की थाली’ नाम से मशहूर शशिकला चौरसिया की ट्रिक जान लीजिए।

खास बात है कि शशिकला चौरसिया ने मात्र 4 टमाटर से 100 पापड़ बनाने का तरीका शेयर किया है। अब हो, सकता है आपको उनके इस दावे पर यकीन ना हो। लेकिन सर्दी के मौसम में जब टमाटर सस्ते मिलने लगे हैं तब आप टमाटर के पापड़ बनाकर ट्राई जरूर कर सकते हैं। क्या आपको स्वाद इतना पसंद आ जाए कि स्टोर करने के लिए बहुत सारे पापड़ बनाकर रख लें।

क्या-क्या चाहिए होगा
  • टमाटर
  • साबूदाना
  • जीरा
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हरे धनिया की पत्तियां

सबसे पहले बेटर करें तैयार

सबसे पहले बेटर करें तैयार

यूं बनाएं टमाटर के पापड़

जब यह अच्छी तरह से पक जाए और गाढ़ी हो जाए तब आप पापड़ बना सकते हैं। हालांकि थोड़ा देर ठंडा भी होने दें, अगर आप पापड़ बनाने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल करते हैं तो वह पिघल सकती है। वहीं पापड़ बनाने से पहले पॉलीथिन पर तेल लगाएं ताकि सूखने के बाद पापड़ को निकालने में आसानी हो। अब बड़ी चम्म्च में पापड़ बनाने का लिक्विड लेकर सर्कल में फैलाते जाएं, इससे थोड़ी ही देर में आपके टमाटर के पापड़ बना जाएंगे। सूखने के बाद आप इन्हे फाई करके खा सकते हैं।(फोटो साभार: वीडियो ग्रेब @ammakithaali)

4 टमाटर से 100 पापड़ बनाने का तरीका

डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे यूट्यूब वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं।

News Splash

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button