मानखुर्द पुलिस ने एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

मानखुर्द पुलिस ने एक बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार
ताहिर बेग मुंबई
मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों में जिस तरह से बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढ ढूंढ कर पुलिस निकाल रही है वहीं इसी तरह की मुहिम मुंबई में भी चलाई जा रही है ऐसे में
मानखुर्द पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक जाकिर हमीद शेख (46 )गिरफ्तार किया है यह बांग्लादेशी नागरिक कई वर्षों से मुंबई के अलग अलग जगहों पर पहचान छुपा कर रह रहा था ऐसे में मानखुर्द पुलिस के एटीसी विभाग को इसकी सूचना मिली तभी सीनियर इंस्पेक्टर श्रीमती मधु घोरपड़े के नेतृत्व में एटीसी अधिकारी psi महेश सुर्वे हेड कांस्टेबल हेमंत देवते वा कशिद/ नाले /भीसे ने आरोपी को जाल बिछा कर घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड से पकड़ा आरोपी मूल रूप से बांग्लादेशी नागरिक है और मानखुर्द के साठे नगर में पहचान छुपा कर रह रहा था । मानखुर्द पुलिस स्टेशन के सिनियर इन्स्पेक्टर मधु घोरपड़े ने बताया कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा आगे की जांच एटीसी अधिकारी महेश सुर्वे कर रहे है