3 करोड़ के 13 किलो सोने के गहने के साथ 3 आरोपियों को MHB पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार।

शाहिद शौकत
मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित जेपी एक्सपोर्ट गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी की कंपनी में 72 घंटे पहले 13 किलो सोने की चोरी कर कामगार फरार हो गया था। जिसको MHB पुलिस ने महज 72 घंटे के अंदर रिकवर कर लिया। साथ ही तीन आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 13 किलो सोने के गहने बरामद कर लिया। जिसकी कीमत 13 करोड़ 34 लाख रुपये है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम जिग्नेश कुछड़िया (19), यश ओडेदरा (21) और नाथाभाई कुछड़िया (40) है। तीनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं।
MHB पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम स्थित जेपी एक्सपोर्ट गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी के कारखाने से 3 महीना पहले काम पर लगे जिग्नेश कुछड़िया ने मौका देखकर कारखाने से 13 किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गया। जो कंपनी से फरार होकर रिक्शा में जाकर नेशनल पार्क पहुचा। जहा पर उसका दोस्त और उसके पिता थार गाड़ी से उसका वेट कर रहे थे। वहां से वह तीनों आरोपी गुजरात फरार हो गए। MHB पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV, तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि तीनों आरोपी गुजरात में फरार हो गए है। जिसके बाद MHB पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को जूनागढ़ गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपियों ने सोने के गहने नदी ताल में छिपा दिया था। तीनों आरोपियों के पास से 13 करोड़ के 13 किलो सोने के गहने बरामद कर लिया गया। आरोपियों में नाथाभाई कुछड़िया के ऊपर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है। MHB पुलिस इन आरोपियों से यह जांच कर रही हैं कि इस चोरी की वारदात में और कितने लोग शामिल है।