स्पाईडर मैन की तरह पाइप से बिल्डिंग में चढकर चोरी करने वाले शातिर चोर को 12 घंटे में मालाड पुलिस ने किया गिरफ्तार।
शातिर चोर के पास से 36 लाख 40 हजार के सोने के गहने और हीरे बरामद।

शाहिद शौकत
मुंबई के मलाड पश्चिम रामबाग लेन एडवांट प्लाजो बिल्डिंग में आधी रात को स्पाइडर-मैन की तरह बिल्डिंग में चढकर चोरी करने वाले शातिर चोर को मालाड पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार। शातिर चोर ने 36 लाख 40 हजार के सोने के गहने और हीरे की चोरी कर फरार हो गया था। 10 अप्रैल को चोरी के मामले को मलाड पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच सुरु की।
हेमंत सावंत ( सहायक पुलिस आयुक्त, गोरेगांव डिवीजन )मालाड पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी, तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से आरोपी के जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन की पटरी पर बसे झोपड़े में होने की जानकारी मिली। मलाड पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को फिल्मी स्टाइल में जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन की पटरी पर 1 किलोमीटर दौड़कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष सुरेश चौधरी उर्फ वैतू (23) है। जो अंधेरी पश्चिम का रहने वाला है। आरोपी के पास से 36 लाख 40 हजार के सोने के गहने और हीरे बरामद।
मलाड पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी के ऊपर 30 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है। शातिर चोर कुछ ही मिनटो में चोरी कर फरार हो जाया करता था। मलाड पुलिस आरोपी से जांच कर रही है कि आरोपी ने अब तक मलाड पुलिस स्टेशन की हद में कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और इसके साथ और कितने लोग इस चोरी की वारदात में शामिल हैं।