Blog

नागपुर के धार्मिक स्थलों से उतारे जा रहे लाऊडस्पीकर,अब तक कई धार्मिक स्थलों से 575 लाउडस्पीकर उतारे गए

अवैध लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र सरकार सख्त हो गयी है ,मुंबई के बाद अब नागपुर मे भी धार्मिक स्थल से अवैध लाउडस्पीकर उतारने की मुहीम को छेड़ा है ,धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण और नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने सभी धार्मिक स्थल से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है। नागपुर पुलिस ने पिछले चार दिनों में लगभग 575 से ज्यादा लाऊडस्पीकर को अलग अलग धार्मिक स्थलों से हटवाया है। 

नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल ने शहर के सभी थानेदारों को आदेश दिए है की वो अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर को हटाए ,जिसके बाद समूचे शहर में पुलिस ने एक्शन मोड़ पर काम करते हुए लाउडस्पीकर को हटाने का काम किया है। 

किस धार्मिक स्थल से कितने अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए ?दि

मंदिर- 280

मस्जिद- 154

गुरुद्वारा- 7

मदरसा- 14

दरगाह- 17

बौद्ध विहार- 103

इस मामले पर नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंगल ने बताया है की, सरकार के आदेश और उच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक धार्मिक स्थल पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने का काम नागपुर पुलिस कर रही है और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, बौद्ध विहार, चर्च से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का काम नागपुर पुलिस कर रही है।

Shahid Khan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button