बिहारहोम

बेगूसराय के कचहरी रोड पर दो दुकानों में बुधवार अहले सुबह भीषण आग लग गई। आग से दुकानों में रखा 40 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया

बिहार के बेगूसराय में बुधवार को दो दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड में अंबेडकर चौक के पास हुई। अहले सुबह एक किराना एवं एक पेपर हाउस की दुकान में आग लगी। इससे दोनों दुकानों में नगदी समेत करीब 40 लाख रुपये की संपत्ति राख हो गई। अगलगी की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। शुरुआती आकलन के अनुसार किराना की दुकान से 30 लाख और पेपर हाउस दुकान में 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग की वजह शॉर्ट सर्किट एवं इनवर्टर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।
अगलगी की सूचना पर करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की टीम पहुंची। इससे दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों में दमकल के प्रति आक्रोश देखा गया। उसके बाद नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पीड़ित किराना दुकानदार सुजीत कुमार गुप्ता एवं पेपर हाउस दुकानदार हरि शंकर गुप्ता से पूछताछ की। किराना दुकानदार सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लोग मंगलवार की रात दुकान बंद कर अंदर आवासीय कमरे में चले गए।

बुधवार की करीब दो बजे रात में अगलगी होने का हंगामा होने की आवाज सुनकर सड़क पर पहुंचे तो देखा कि दुकान धू-धूकर जल रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि आग को बुझाया जाए। दुकान के अंदर रखा इनवर्टर के ब्रस्ट होने की आवाज सुन आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान के अंदर आधा दर्जन फ्रीज रखे थे सभी जल गए। करीब दो से तीन घंटे तक दुकान आग के हवाले रही। इससे दुकान के अंदर सारे सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार ने बताया कि क्षति का आकलन और भी बढ़ सकता है। उसका आकलन किया जा रहा है।

इधर, पेपर हाउस दुकानदार हरि शंकर गुप्ता ने बताया कि हम लोग दोनों भाई हैं। पहले किराना की दुकान में आग लगी। उसके बाद बगल में उनकी दुकान भी आग की चपेट में आ गई। दुकान के अंदर पुस्तक एवं कॉपियों का गोदाम था, जो जलकर राख हो गया। उसके बाद लेख कॉपी व पुस्तकें बची थीं तो आग बुझाने के दौरान दमकल के पानी म भीग कर बर्बाद हो गईं। उन्होंने बताया कि नगदी समेत 10 लाख रुपये की पुस्तकें, कॉपियां एवं अन्य सामान जल गए। पीड़ित दुकानदार ऐप पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि मामला फायर विभाग से जुड़ा है। पीड़ित दुकानदार के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

News Splash

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button