गोवंडी में जारी है अवैध मांस का कारोबार, देश में प्रतिबंध के बावजूद इस काले सम्राज्य को मदद करने वाला कौन?
गोवंडी शिवाजी नगर इलाके में जहां एक तरफ नशे पर पूर्ण अंकुश लगाने में पुलिस जी जान से लगी है वही इसके विपरीत प्रतिबंधित गोवंश मास का कारोबार काफ़ी तेजी से फल फूल रहा है शिवाजी नगर पुलिस के नाक के नीचे रोजाना गाड़िया भर भर कई हजार किलो यह प्रतिबंधित मांस का कारोबार की जानकारी होने के बावजूद पुलिस अनजान बनती दिख रही है।

सूत्रों के अनुसार आसिफ नामी व्यपारी यह अवैध मास महाराष्ट्र के अलग अलग हिस्सों से धड़ल्ले से मांस को ट्रक टेम्पो छोटी गाड़ी के जरिये मुंबई के गोवंडी शिवाजी नगर रोड क्र. 15 पर तस्करी कर उससे मुंबई के अलग अलग छेत्रो में पुलिस की मिलीभगत से काफ़ी आसानी से बेच रहा हैं। और स्थनीक पोलिस आंखों पर पट्टी बंधे हुए बैठी है। वहीं न्यूज़ स्प्लैश को सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मांस का काला कारोबार करने वाला मांस माफिया खुद की पुलिस विभाग के उच्च अधिकारयो तक अपनी पहुंच बताकर इलाके में अपनी दहशत के दम पर कानून नियमों को ताक पर रख अवैध मांस का काला कारोबार चला रहे है
ऐसे में देखने वाली बात यह होगी क्या स्थानीक शिवाजी नगर पुलिस इनपर करवाई करती है या इसी तरह यह माफिया अधिकारियों को ठेंगा दिखा कर अपना काला करोबार जारी रखेंगा? या फिर पुलिस इस कारोबार पर भी नशे की तरह अंकुश लगाने में सफल होंगी?