मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र .मुंबई पुलिस अवैध ठंग से रह रहे बांग्लादेशी पर अपना सिकंजा कस रही है

महाराष्ट्र .मुंबई पुलिस अवैध ठंग से रह रहे बांग्लादेशी पर अपना सिकंजा कस रही है
मुंबई,शिवाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो के मुम्बई में अवैध तरीके से रह रहे थे
शिवाजी नगर पोलिस को सुचना मिली के शिवाजी नगर सिंग्नल के बुरहानपुर पुर जलेबी की दुकान के पास कुछ बांग्लादेशी नागरिक आने वाले है जो के अवैध रूप से मुम्बई में रह रहे है थे
वही पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी पर cr no 133 /25 कलम 03 सह 06 अवैध रूप से रहने के आरोप में
अवैध रूप से भारत में रहने वाले 4 बांग्लादेशी को शिवाजी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार जिन के नाम है
1) हुसैन मोफिज़ूल शैख़ (22)
2) लीटोन शैख़ (24)
3)अंसार अली सरदार (44)
4)सुलेमान रहीम शैख़ (34)
Dcp जोन 6 नौनाथ ढालवे के मार्गदर्शन व शिवाजी नगर पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरक्षिक बापूराव देशमुख की देख रेख में
कारवाई टीम शिवाजी नगर ATC डिपार्टमेंट के अधिकारी
पी एस आई विक्रांत शिंदे
पो ह, निकम, पो शि पाटिल, पी शि झोरे, पो शि शिंदे