
US Top MBA Colleges: अमेरिका को MBA करने के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन संस्थानों में से एक माना जाता है। इसकी एक मुख्य वजह ये है कि यहां पर टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जहां से पढ़ाई कर निकलने वाले छात्रों को हर महीने लाखों रुपये सैलरी वाली नौकरी मिल जाती है।
हाइलाइट्स
- अमेरिका में कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं।
- अमेरिका को MBA के लिए टॉप देश माना जाता है।
- फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में भी यूएस के संस्थान शामिल हैं।

वहीं, यूरोप की यूनिवर्सिटीज भी MBA की पढ़ाई के लिए बेस्ट संस्थान बनकर उभरे हैं। दुनिया के टॉप 10 बिजनेस स्कूल में यूरोप के पांच संस्थान शामिल हैं। रैंकिंग में 100 बिजनेस स्कूल शामिल हैं। इस लिस्ट को तैयार करने के लिए सैलरी, वैल्यू फॉर मनी, कार्बन फुटप्रिंट, करियर में ग्रोथ और रिसर्च जैसे फैक्टर्स को ध्यान में रखा गया है। हालांकि, लिस्ट को देखने से मालूम चलता है कि बिजनेस स्कूल के मामले में दुनिया के बाकी देश अमेरिका के मुकाबले काफी पीछे हैं।
US के टॉप-10 बिजनेस स्कूल
- यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया: व्हार्टन बिजनेस स्कूल
- कोलंबिया बिजनेस स्कूल
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी: स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- ड्यूक यूनिवर्सिटी: फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस
- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
- कोर्नेल यूनिवर्सिटी: जॉनसन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
- UC बर्कले: हास बिजनेस स्कूल
- शिकागो यूनिवर्सिटी: बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस
- UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
2024 के मुकाबले 2025 में कैसा रहा अमेरिका का प्रदर्शन?
पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी ने खुद को MBA कोर्स के लिए सबसे बेहतरीन संस्थान के तौर पर स्थापित किया है। 2024 में भी इसे अमेरिका और दुनियाभर में पहला स्थान हासिल हुआ था। कोलंबिया बिजनेस स्कूल 2024 में तीसरे स्थान पर था, जो इस साल दूसरे स्थान पर पहुंचा है। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने पिछले साल दुनियाभर में छठी रैंक हासिल की थी, हालांकि, इस साल इसमें गिरावट देखी गई है और यह 10वें स्थान पर है।
MIT स्लोन ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी छठा स्थान ही हासिल किया है। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी जॉनसन ने 2024 में 9वां स्थान हासिल किया था, जो इस साल गिरकर 13वीं रैंकिंग पर आ गया है। ड्यूक यूनिवर्सिटी का फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस पिछले साल 14वें स्थान पर था, जो 2025 में 11वीं रैंक हासिल करने में सफल रहा है।