गोवंडी में कॉलेज 14 महीने की छात्रों से फीस लेते है और टीचर को चार महीने पैमेंट नहीं देते है
न्यूज़ स्प्लेंश जल्द ही इस कॉलेज का नाम सभी के सामने पुरे इविडेंट्स के साथ लाएगा

शाहिद शौकत
मुंबई,गोवंडी में कॉलेज चलाने वाले हो रहे है मालामाल और टीचर अपना घर भी नहीं चला पा रहे है उस पर रमजान करीम का महीना और कुछ टीचर को मार्च, अप्रेल, मई, और जून की 15 दिनांक तक घर बैठा दिया जाता है जब के स्टूडेंट से 14 महीने की फीस वसूल करते है कॉलेज वाले सूत्रों के अनुसार शिवाजी नगर में एक ऐसा भी कॉलेज है जिसकी 11वी के परीक्षा इस तरह हो चुकी है पहला पेपर 08/02/25 शनिवार इंग्लिश टाइम 7:10 am to 10:10 दूसरा पेपर 10/02/25 सोमवार हिस्ट्री टाइम 7:10 am to 10:10 am तीसरा पेपर 14/02/25 शुक्रवार उर्दू टाइम 7:00 am to 10:00 am चौथा पेपर 21/02/25 शुक्रवार इकोनॉमिक्स टाइम 7:00 am to 10:00 am पांचवा पेपर 24/02/25 सोमवार psychology टाइम 7:10 am to 10:10 am छथा पेपर 28/02/25 शुक्रवार सोशियोलॉजी टाइम 7:00 am to 10:00 am सातवा पेपर 01/03/25 शनिवार हिंदी 7:10 am to 10:10 am ये तो उस कॉलेज के होगइ परीक्षा अब आप को उसी कॉलेज की पढ़ाई के बारे में बताते है
जो के अधूरी रह गई केमिस्ट्री के 3 चैप्टर, बायोलॉजी 3 चैप्टर, मैक्स 4 चैप्टर, फिजिक्स 4 चैप्टर यही सभी चैप्टर उस कॉलेज ने 11 वी के स्टूडेंट को पढ़ाये नहीं जीसे कॉलेज के लोग नाम देते है (ओमिंट) और यही कॉलेज जिसका टाइम टेबल हमने लिखा उसे कॉलेज के ट्रस्टी जो टीचर्स अपने घर पर ट्यूशन देते हैं उनसे ट्रस्टी कहते हैं कि हमारी क्लास में पढ़ाया 60% हमें दे और 40% आप रखे ऐसी ट्रस्टी स्कूल की टीचर उसका हक भी मार रहे हैं न्यूज़ स्प्लेंश अगली खबर में उस कॉलेज का नाम भी पब्लिश करेगा और उसके खिलाफ एजुकेशन मिनिस्टर को भी शिकायत करेगा क्योंकि ऐसे कॉलेज वाले स्टूडेंट से लाखों रुपए लेकर अपनी जेब गर्म करते हैं और खूब खुशहाली के माहौल में अपनी ज़िन्दगी गुजारते हैं और वही कॉलेज की टीचर्स को साढ़े तीन महीने की छुट्टी देकर उनका पेमेंट भी नहीं करते जब के कॉलेज के ट्रस्टी ए टीचर्स की बदौलत कमाते हैं और अन्य टीचर्स को ट्रस्टी नजरअंदाज करते हैं न्यूज स्प्लेंश इस तरह कॉलेज की धांधली को हरगिस बर्दाश्त नहीं करेगा न्यूज़ स्प्लेंश ऐसी स्टूडेंट से अपील करता है के जो अभी-अभी 11वीं का इम्तिहान दे रहे हैं तो वह कमेंट में हमें बताएं वह कौन से कॉलेज में पढ़ते हैं और उनकी पढ़ाई कब से शुरू हुई और परीक्षा कब हुई ?