
शाहिद शौकत
मुम्बई,गोवंडी छेत्र के देवनार पोलिस ठाणे के हद में उस वक़्त अफरा तफरी का माहौल क़ायम होगया जब एक व्यक्ति पर मुक्के से उसकी छाती पर हमला किया गया प्रॉपर्टी को लेकर जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल लेजाया गया वही हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे मुर्दा क़रार दे दिया इस वारदात की जानकारी देवनार पोलिस को दी गई ड्यूटी पर मौजूद पोलिस अफसर हॉस्पिटल पहुंच कर लाश को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मूर्तक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रमजान अब्दुल हमीद शैख़ उर्फ़ खोपड़ी (48)जो के पहले से ही जेल में था एक हत्या के अरोप में वही ये पेरोल पर बाहर था वही इस ने एक प्रॉपर्टी पहले सलीम शैख़ को बेचा था वही अब रमजान इस प्रॉपर्टी को दुबारा मूसा नामी व्यक्ति को बेचने वाला था जिस को लेकर इनके बिच झगड़ा हुआ जिस के बाद सलीम के सीने पर मुक्के से हमला किया जिसके बाद सलीम ज़मीन पर गीर गया वही सलीम को हॉस्पिटल लेजाया गया हॉस्पिटल में एडमिट से पहले डॉक्टर ने सलीम को मुर्दा क़रार दिया मूर्तक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर रमजान अब्दुल हमीद शैख़, मूसा इमाम सय्यद (51) जो के ये व्यक्ति शताब्दी हॉस्पिटल में काम करता था हासिम मूसा सय्यद (28) को पोलिस ने गिरफ्तार कर अदालत हाजीर किये वही अदालत ने जांच के लिए पोलिस कॉस्टदी में भेज दिए वही पोलिस इन आरोपियों से आगे की जांच में जुटी है