महाराष्ट्रराजनीति
Trending

महिला दिवस पर समाजवादी की Iron Lady रुखसाना सिद्दीकी को किया रिज़वी ग्रुप ने सम्मानित

शारुख कय्यूम 

महिला दिवस के मौके पर पुरे भारत मे महिलाओं के सम्मान मे अलग अलग कर्यकर्म किये जाते है जहाँ महिलाओं को सम्मानित किया जाता है समाज मे रहकर समाज के लिए काम करने वाली महिलाओं को महिला दिवस के मौके पर खास तौर पर समानियत किया जाता है वहीं मुंबई समाजवादी पार्टी की महिला अध्यक्ष और गोवंडी इलाके से बतोर नगरसेविका रही रुख़्साना सिद्दीकी को भी मुंबई के अलग अलग इलाकों मे समानित किया गया जिसमे रिजवी कॉलेज समेत कही निजी संस्थानों ने भी सत्कार किया है घर की ज़िम्मेदारियों के बीच वक़्त निकालकर दबे कुचले मजलुमो की मदत करना और अपनी बात और आवाज को बेबाकी से रखना किसी महिला के लिए आसान नही होता रुखसाना सिद्दीकी को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है जो हमेशा इलाके गोवंडी इलाके मे लोगों के लिए आवाज बनकर खड़ी रहती है

Shahrukh Kayyum

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button