कुर्ला के Spice Baar मे अश्लीलता की सभी हदें पार कानून और नियम की उड़ाई जारी धज्जिया

मुंबई का कुर्ला इलाका हमेशा चर्चाओ मे बना रहता है कभी गुटके के काले करोबार को लेकर तो कभी बेलगाम अपराध को लेकर इन्ही के बीच कुर्ला स्थित Spice बार मे कानून और नियमो की धज्जिया सरे आम उड़ाई जारही है
जहाँ अवेध तरह से Spice बार मे महिलाओं को छोटे कपड़े पहनाकर अश्लील नाच कराया जाता है और ग्राहक नशे मे खूब पैसा उड़ाते है आपको बतादें यह वो Spice बार है जहाँ नशे मे स्कड़ों घर बरबाद हुए और शराब के नशे मे महिलाओं को अश्लील नाच नचाकर होटल मालिक मेनेजर फायदा उठाकर खूब पैसे ग्राहकों से उड़वाते है पैसे के नशे मे चूर बार मालिक नोटों पर महिलाओं को नचवाते है जो भारतीय मुद्रा के साथ राष्ट्र पिता का भी अपमान है
वहीं जहाँ कुर्ला नेहरू नगर पोलिस और मुंबई पोलिस आयुक्त DRUG FREE मुंबई का सपना देख रहे है उसी सपने को चोरी सीना जोरी कर यह बार मालिक कानून को जेब मे रख रहे है ऐसे मे सवाल ये उठता है क्या कुर्ला नेहरू नगर पोलिस SPICE Baar मे करवाई करेगी या इसी तरह यह दहडल्ले से चलता रहेगा