Mumbai Crimeअपराध
इम्तियाज़ इस्माइल पटनी और मोहम्मद हनीफ नाखंडे अब तक फरार
कब होंगे गिरफ्तार शिकायतकर्ता का पोलिस से सवाल?

Pydhuni पोलिस में अर्जी देने के कई दिनों बाद हुआ मामला दर्ज और मामला दर्ज होने के बाद भी पोलिस की गिरफ्त से आरोपी दूर जब इन आरोपियों पर आरोप है के इनहुने शिकायतकर्ता के साथ ट्रस्ट को लेकर विश्वासघाट, जालसाज़ी, और धोकाधड़ी की शिकायतकर्ता ने इन आरोपियों को अपने ट्रस्ट में मैनिजर बनाने जारहे थे जब के ये ट्रस्टी बन गए क्यू के शिकायतकर्ता एक NRI है वह बाहर गए और इन आरोपियों ने खुद मुख़्तार बन गए वही शिकायतकर्ता ने इनके खिलाफ पुलिस को अर्ज़ी और अब मामला दर्ज होगया जिसके बाद भी अभी तक आरोपी पोलिस की गिरफत से दूर? पुलिस की सुस्ती पर सवाल